Jgglcce : JSSC CGL का एग्जाम के बाद से उतपन्न विवाद और राज्यपाल सन्तोष गंगवार के निर्देश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए गठित दो सदस्यीय कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौपना है। जांच कमेटी में संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी एवं उपसचिव अरविंद कुमार लाल हैं।
इससे पहले अभ्यर्थियों ने पेपर लीक, क्वेश्चन रिपीट और बुकलेट वितरण में गड़बड़ी समेत कई आरोपों के साक्ष्य जेएसएससी को सौंपा है। साक्ष्य सौंपने वालो में कुणाल प्रताप सिंह, आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार एवं प्रेमलाल ठाकुर शामिल थे। साक्ष्य में एक सीडी, एक पेन ड्राइव एवं 54 पेज का डॉक्यूमेंट आयोग को सौंपा गया है जिसपर आयोग का कहना है कि साक्ष्य में दिए गए सीडी ब्लैंक आ रहा है।
गड़बड़ी का आरोप लगाने वालो को 30 सितंबर को आयोग कार्यालय में आने के लिए JSSC ने पत्र जारी किया। जिसमें सीडी एवं पेन ड्राइव का मूल स्रोत के साथ आने के लिए कहा है। साथ ही कई बिंदुओं की स्पष्टता के लिए आयोग कार्यालय में आने को कहा गया है।
Jgglcce : JSSC ने राँची और हजारीबाग जिला उपायुक्त से मांगी रिपोर्ट
JSSC ने हजारीबाग और राँची डीसी को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। हजारीबाग उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि हिंदू हाईस्कूल हजारीबाग के बारे में शिकायत मिली है इस केंद्र के कमरा संख्या-4 में एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा एक लड़की को उत्तर लिखवाया गया है।
वहीं रांची डीसी को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रोजेक्ट हाईस्कूल बेड़ो के केंद्र पर फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा में थर्ड पेपर की जगह सेकेंड पेपर का वितरण की गई। आंसर बुकलेट भी फ्री में दी गई। दोनों उपायुक्तों से 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है। ज्ञात हो कि जेएसएससी द्वारा 21 और 22 सितंबर को आयोजित सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा विवादों में है। Jgglcce
JSSC CGL के हंगामे बीच सीएम ने जेएससी में चयनित 527 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र