बीडीओ ने उमवि बुकाड़ का किया निरीक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने शुक्रवार को मुख्यालय से 8 किमी दूर जंगल पहाड़ में पगडंडियों से होकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकाड़ पहुंचे। बीडीओ भास्कर ने विद्यालय में वर्ग पहला से आठवीं तक के बच्चों को मिलने वाला मध्याहन भोजन के बारे में पूछताछ किया। जिसमे बच्चो ने हिचकिचाहट के साथ जबाब दिया। विद्यालय से प्रखंड मुख्यालय आने के लिए न सड़क है न पानी एवं बिजली का अभाव आजादी के सात दशक बाद भी आश्चर्यचकित करने वाली बात है।

बड़ी खबर :झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर कल से करेंगे बड़ा आंदोलन 1

news jharkhand update:
Recent Posts