Retirement : सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल,चुनाव से पहले

सेवानिवृत्ति ( Retirement ) की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल की तैयारी में झारखंड सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार बड़ा फैसला ले सकते हैं। गौरतलब हो कि झारखंड के कर्मियों के विभिन्न संघ लंबे समय से सेवानिवृत्ति ( Retirement ) आयु बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सचिवालय सेवा संघ, डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड वित्त सेवा के पदाधिकारी, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ लगातार सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग करते आ रहे है। जिसके बाद हेमन्त सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में हैं।

झारखंड के कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर सकती है। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विशेष मंथन कर रहे हैं। सूत्र के अनुसार इस प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए सरकार मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक बुलाने की संभावना है।

यदि ऐसा होता है तो हेमंत सरकार राज्य गठन के बाद पहली सरकार होगी, जो अपने पांच साल के कार्यकाल में ही राज्यकर्मियों के हित में दूसरा बड़ा निर्णय लेगी। इससे पूर्व सरकार राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को भी लागू कर चुकी है। हेमंत सरकार के पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले से लगभग 1.23 लाख कर्मियों को सीधा लाभ मिला था। संभावित फैसले से राज्यकर्मी को दो साल नौकरी का लाभ ले पाएंगे।

झारखंड में 1.70 लाख स्थायी अधिकारी और कर्मचारी के सेवानिवृत्ति ( Retirement ) पर मिल सकता है लाभ

झारखंड के विभिन्न विभागों में लगभग 1.70 लाख स्थायी अधिकारी एवं कर्मचारी काम कर रहे हैं। गृह विभाग में लगभग 76 हजार, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में 51 हजार कर्मी कार्यरत हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग में 8300, भू-राजस्व विभाग में 6700, विधि विभाग में 5800, जल संसाधन में 4 हजार कर्मी कार्य कर रहे हैं।

बड़ी खबर : कैबिनेट के पहले मीटिंग में झारखंड में खाली 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का होगा फैसला,युवाओं के लिए सुकूनभरा खबर

newsjhupdate.com

newsjhupdate.comझारखंड के वार्ड सदस्यों को भी बहुत जल्द मिलेगा तौहफा, मंत्री ने इनके मांगो पर लिया संज्ञान 1

Source : दैनिक अखबार

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts