Joining letter : 20 हजार बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Joining letter : सोमवार को धनबाद के बलियापुर में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तरफ से स्किल कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन होगा। कॉन्क्लेव का नाम जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह को रखा गया है।

समारोह में निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले 20 हजार अभ्यर्थियों के बीच बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन श्रम विभाग अंतर्गत चल रही योजनाओं की भी उपलब्धियों का जिक्र करेंगे। जिसमें रोजगार मेला और भर्ती कैंप द्वारा निजी कंपनियों में युवाओं के प्लेसमेंट, नियोजन अधिनियम 2021, आईटीआई से प्रशिक्षण कार्य, भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधित श्रमिकों को मिली रही योजनाओं के लाभों की उपलब्धि बताएंगे।

Joining letter

नियुक्ति पत्र झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी एवं 77 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत प्रशिक्षण पाए अभ्यर्थियों के बीच मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सीएम सारथी योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण ले चुके 32,661 युवक-युवतियों के बीच भी 12.72 करोड़ रुपए उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। कुल राशि में से 19,797 युवक-युवतियों के खाते में 3.76 करोड़ रुपए परिवहन भत्ता एवं 12,864 युवक-युवतियों के खाते में 8.96 करोड़ रुपए रोजगार भत्ता के रूप में दिया जाएगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार समारोह में संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और जिला प्रशासन एवं चुनिंदा औद्योगिक संस्थानों की प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित भी की जाएगी। समारोह में श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई लोग उपस्तिथ रहेंगे।

बड़ी खबर : कैबिनेट के पहले मीटिंग में झारखंड में खाली 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का होगा फैसला,युवाओं के लिए सुकूनभरा खबर

newsjhupdate.com

झारखंड कैबिनेट में 49 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, जानिए किन्हें मिला सौगात

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts