Cancel Jssc Cgl exam x हैंडल पर ट्रेंड कर रहा है। छात्रों ने इससे पहले शनिवार को मशाल जुलूस निकाल कर सीजीएल एग्जाम को रद्द करने की मांग की। आज सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ‘ कैंसिल जेएसएससी सीजीएल’ अभियान चलाया। जिसमें अबतक 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इसे पोस्ट किया है।
ज्ञात हो कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है, ताकि परीक्षा रद्द हो। पिछले दिनों झारखंड के हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर सारी बातों को बताया और सीबीआई जांच की मांग की थी।
Cancel Jssc Cgl : ब्लेंक सीडी पर अभ्यर्थियों ने कहा कोर्ट में देंगे प्रमाण
अभ्यर्थियों ने कहा मूल साक्ष्य को हमलोग कोर्ट में देंगे, कोचिंग संस्थान करियर फाउंडेशन के संस्थापक प्रकाश पोद्दार ने ट्वीट कर लिखा कि जेएसएससी वाले साक्ष्य की मूल कॉपी कोमांगते हैं। पफ हमे इन पर भरोसा नहीं है। मूल साक्ष्य हमलोग कोर्ट में ही अब देंगे।
झामुमो झारखंड, हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी टैग कर लिखा कि यदि ये लोग मूल साक्ष्य को नष्ट कर दिये तो रिजल्ट भी दे देंगे। इसलिए कोर्ट में ही अब सबूत देंगे।
Cancel Jssc Cgl : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने क्या किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 40 हजार के अधिक पोस्ट के साथ पूरे देश में सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने आगे की पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन से सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी से राज्य के युवा पूछ रहे हैं कि बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ। 5 लाख नौकरियों का क्या हुआ। परीक्षा में हुई अनियमितताओं का की जांच का क्या हुआ।
ज्ञात हो कि आयोग के सचिव ने गड़बड़ी की प्रमाणिकता का शपथ पत्र देने के लिए 7 अक्टूबर को अंतिम मौका दिया है। दोपहर तीन बजे तक का टाइम पुनः साक्ष्य प्रस्तुत करने का दिया है। संबंधित सबूत के साथ जेएसएससी ने शिकायतकताओं को आयोग को समर्पित साक्ष्यों की सत्यता व प्रामाणिकता संबंधी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दी है।
बड़ी खबर : JSSC CGL परीक्षा की होगी CBI जांच ! पीएम मोदी से अभ्यर्थियों की 10 मिनट तक हुई वार्ता
JSSC कार्यालय घेराव मामले बड़ा एक्शन : इन 14 के खिलाफ नामजद व 1000 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज