चौकीदार भर्ती हजारीबाग को लेकर 26 से होने वाली शारीरिक जांच व दौड़ स्थगित

जिला हजारीबाग में चौकीदार भर्ती परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक जाँच एवं दौड़ दिनांक 26.12.2024 को कर्जन मैदान, हजारीबाग में आयोजित होने वाला था । जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया। यह दौड़ अब प्रकाशित परीक्षाफल के त्रुटि निराकरण के उपरांत परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थियों को कर्जन ग्राउंड स्थल पर पहुँचने का समय 06:00 बजे पूर्वाह्न होगा, दौड़ का आयोजन 08:00 बजे पूर्वाह्न से होगा। इस दौरान सभी आवेदकों को अपने साथ प्रवेश-पत्र के साथ एक पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य होगा।

26 से होने वाली चौकीदार भर्ती शारीरिक जांच व दौड़ अब अगली तिथि को

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, हजारीबाग द्वारा जारी आवश्यक सूचना में कहा गया है कि हजारीबाग जिला अन्तर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु कार्यालय ज्ञापांक-963/सा०, दिनांक-07.08.2024 के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2024 के आलोक में दिनांक-20.12.2024 को लिखित परीक्षा में उर्तीण अभ्यर्थियों की सूची www.hazaribag.nic.in के वेबसाईट पर दिनांक 22.12.2024 को प्रकाशित किया गया था। जिसपर कई अभ्यर्थियों द्वारा प्रकाशित सूची में कतिपय बिन्दुओं पर आपत्ति की गयी है। जिसके आलोक में आज दिनांक 23.12.2024 को चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकाशित परीक्षाफल को तत्काल प्रभाव से त्रुटि निराकरण हेतु हॉल्ड (Hold) पर रखा जाता है। साथ ही दिनांक 26.12.2024 को कर्जन मैदान, हजारीबाग में आयोजित शारीरिक जाँच एवं दौड़ की अगली तिथि की सूचना त्रुटिनिराकरण के उपरान्त परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद किया जायेगा।

बड़ी खबर : Ranchi में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts