टेट पास अभ्यर्थीयों ने सहायक आचार्य के नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर JSSC को लिखे पत्र में कहा है कि सहायक आचार्य नियुक्त नियमावली मे नियुक्ति हेतु कोई गाईड-लाईन या दिशा-निर्देश अंकित नही है । जिससे अभ्यर्थियो मे ऊफा पोह की स्थिति उत्पन्न हो रहा है। चुंकि सहायक आचार्य नियुक्ति का विवरणिका इस प्रकार होनी चाहिए जो कहीं अंकित नही है।
टेट पास अभ्यर्थीयों ने JSSC को लिखे पत्र में क्या कहा
1)टी.ई.टी मे सामान्य कैटेगरी(90अंक या इससे उपर)से पास, चाहे वह किसी भी कैटेगरी से आता हो परंतु चयन सामान्य कैटेगरी की रिक्तियां मे होनी चाहिए।
2)उपरोक्त कंडिका (1)का अंशरतः पालन बिहार शिक्षक नियुक्ति मे किया गया है जो बी. पी .एस .सी से लिया गया है।
3)सहायक आचार्य नियुक्ति मे सिर्फ टी.ई.टी के मेधांक पर नियुक्ति सुनिश्चित हो।जैसा की बीपीएससी के माध्यम से बिहार मे शिक्षक नियुक्ति का टी.आर.-1 तथा टी.आ.- 2 मे वहाली हुई।
4)बी.पी एस .सी शिक्षक नियुक्ति मे आरक्षण का लाभ सिर्फ एक बार मिला है।
5)सहायक आचार्य नियुक्त हेतु परीक्षा टी.ई.टी अंक का कोई कोलम अंकित नही था जिसमे प्राप्तांक भरा जा सके।
तो फ़िर सहायक आचार्य का चयन किस स्तर पर की जाए गी।
उपरोक्त कंडिका को मध्ये नज़र रखते हुए सहायक आचार्य नियुक्ति करने की अविलंब करने की मांग की है।
बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक