पंचायती राज में बड़ी भर्ती आने जा रहा है। जिसमें आवेदक को 10 वीं/12 वीं/ स्नातक समकक्ष वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिसमें निमावली के तहत बिहार के साथ झारखंड के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इस सम्बंध में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में लगभग 15 हजार पदों पर बहाली होगी। यह बहाली बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की जायेगीं। सूचना भवन में चल रहे प्रेसवार्ता में उन्होंने बुधवार को बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के 29 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेज दी गई है। वहीं 366 पदों पर अंकेक्षकों की नियुक्ति हो गई है।
इसके अलावे इन पंचायती राज के इन पदों पर भर्ती होगी
इसके अलावा निम्नवर्गीय लिपिक के 504 पद एवं पंचायत सचिव के 3532 रिक्त पदों पर बहाली के लिए अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( BPSC) को भेज दी गई है। वहीं 2096 तकनीकी सहायक के पद स्वीकृत हैं एवं नियोजन की कार्रवाई हो चल रही है। लेखापाल के 6570, ग्राम कचहरी सचिव के 1504 एवं 2304 न्याय मित्र का नियोजन प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा 694 डाटा इंट्री ऑपरेटर के नियोजन के लिए बेल्ट्रॉन को लेटर भेजी गई है।
पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 में आवेदन हेतु योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: यदि आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते तो आपको 10वीं/ 12वीं/ स्नातक या इसके समक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। जिसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद देख सकते हैं
उम्र सीमा : पद के अनुसार उम्र सीमा की जानकारी पंचायती राज बिहार नोटिफिकेशन आने के बाद देख सकते हैं।
कब जारी होगा पंचायती राज भर्ती का नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार “पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद, पंचायत कार्यलयों और पंचायत सरकार को चलाने के लिए इन भी पदों को भरा जाना बेहद जरुरी है।” और इस भर्ती के सम्बन्ध में आधिकारिक नोटिफिकेशन अगले कुछ ही दिनों में जारी होगी। जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी उसके साथ ही शुरू हो जाएगी।
ONGC में 2237 पदों के लिए आई भर्ती, 25 तक भर सकेंगे आवेदन
ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार ONGC का ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तरिखब25 अक्टूबर है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 नवंबर को होगी।
उम्र सीमा : 18 से 24 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास, या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है ।
यहां इतनी भर्ती
भर्ती उत्तरी क्षेत्र के – 161,
मुंबई सेक्टर के – 310,
पश्चिमी क्षेत्र के – 547,
पूर्वी क्षेत्र के – 583,
दक्षिणी क्षेत्र के – 335,
सेंट्रल सेक्टर के – 249 पदों
स्टाइपेंड कितना देना होगा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को – 9,000 रुपए प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस को – 8,050 प्रति माह
ट्रेड अप्रेंटिस (विभिन्न स्तरों पर) को – 7,000 – 8,050 प्रति माह स्टाइपेंड देना