JSSC CGL 2024 Guidelines : परीक्षा से पहले जाने जरूरी दिशानिर्देश

JSSC CGL 2024 Guidelines: झारखंड सीजीएल की परीक्षा 21 सितम्बर और 22 सितम्बर को निर्धारित है। दोनों ही दिन परीक्षा 3 पालियों में होगी, हर पेपर 2 घंटे का होगा एवं हर पेपर के बाद 1 घंटे का ब्रेक भी होगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी हाई लेवल मीटिंग कर अधिकारियों को कदाचार मुक्त कराने को लेकर सख्त निर्देश दे चुके है। सेंटरों के आसपास के हॉस्टल होटलों में भी पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया है। किसी भी संदिग्ध स्तिथि में होटलों , रेस्टुरेंट वगैरह के मालिक पर भी कारवाई होगी।

परीक्षार्थी JSSC CGL 2024 Guidelines को देखें

*परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड अवश्य लेकर जाएं।

*एडमिट कार्ड के साथ आपके पास अपना एक वैलिड फोटो आईडी होना जरूरी है।

साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ 3 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो को लेकर जाएं।

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागज, किताब नहीं ले जाए

ओएमआर शीट को ध्यान पूर्वक भरें, गलती से भी यदि आप दो विकल्प चुनते हैं तो आपके उत्तर को अमान्य माना जाएगा,

बड़ी खबर : JSSC CGL परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिया बड़ा निर्देश 0

JSSC CGL के लिए हजारीबाग में कुल 70 परीक्षा केंद्र, 26 हज़ार अभ्यर्थी होंगे शामिल

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts