Ind vs Ban : ओपनिंग में उतरे संजू सैमसन ( Sanju Samson ) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ दी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेला।
उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के मार डाला। संजू ने मात्र 40 गेंदों पर ही 100 रन पूरे कर लिए। उन्होंने महज 22 गेंदों पर ही पचास रन बना डाला। संजू इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे पर हैदराबाद में हुए शुरुआती दो मैचों का कसर निकाल ली।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के द्वारा टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ली। भारत के द्वारा ओपनर अभिषेक शर्मा का विकेट को जल्दी गंवा दी पर उसके बाद संजू को कैप्टन सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और संजू ने 40 गेंदों पर शतक को पूरा किया।उन्होंने शतकीय पारी में 9 चौके एवं 8 छक्के भी जड़े। उन्होंने 47 गेंदों पर ही 111 रन बनाए। संजू और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 69 गेंदों पर शानदार 172 रन की साझेदारी की।