CYBER CRIME : हजारीबाग के कोर्रा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

CYBER CRIME अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड राँची अंतर्गत साईबर क्राईम थाना काण्ड सं 154/24 दिनांक 10.06 2024 धारा 419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी)/66 (सी)/66 (डी) आई०टी०एक्ट वादी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर दर्ज किया गया। इस काण्ड में साईबर अपराधकर्मी द्वारा वादी के खाता में पंजीकृत मोबाईल नम्बर को JIO से AIRTEL में Port कर इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से 26,13,000/ रूपय का साईबर ठगी (अवैध हस्तांनातरण) कर लिया गया।

अनुसंधान के क्रम में अपराधी की संलिप्तता के बिन्दु पर छापामारी कर काण्ड में संलिप्त 01 (एक) साईबर अपराधकर्मी को हजारीबाग जिला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार महतो, उम्र 31 वर्ष, पिता केशु महतो, ग्राम पुण्डी, पोस्ट : हेसगार्हा, थाना-माण्डू जिला : रामगढ , वर्त्तमान पता हजारीबाग कोर्रा थाना अंतर्गत कोलंबस कॉलेज के पीछे आनंदपुरी का है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से काण्ड से संबंधित सामानो को बरामद किया गया है।

मोबाइल : 02

सिम : 01

एटीएम : 05

पासबुक : 03 पैनकार्ड : 02

आधार कार्ड : 01

इस अपराध शैली से बचने का तरीका :-

  1. अपना मोबाईल किसी परिचित या अनजान व्यक्ति के हाथो में न दें।
  2. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल में आये हुए ओ०टी०पी० किसी से शेयर न करें।
  3. अगर आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गए है तो इसकी शिकायत तुरंत Cyber Helpline No- 1930 या Website https://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें तथा इसकी लिखित शिकायत अपने नजदीकी थाना या Cyber Cell / Cyber Crime Police Station में करें।

बड़ी खबर : झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने उपायुक्त पहुंची पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts