पारा शिक्षकों का मानदेय दुर्गा पूजा के पहले मिलने वाला था। पर एन मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। सात और आठ अक्तूबर को राज्य स्तरीय दो दिवसीय धरना एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव के कारण सभी सामूहिक अवकाश पर हैं। औऱ फिर दुर्गा पूजा की छुट्टी होने वाली है।
ऐसे में डाटा अपलोड होने की बहुत ही कम सम्भावना दिख रही है। जिसके कारण बहुत कम ही चांस है कि पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा में मानदेय मिल पाएगा। परियोजना कर्मियों की मांगों को सरकार शीघ्र मांग नहीं करती है तो अनिशिचितकालीन हड़ताल पर भी जाने की बात कही गई है। ऐसे में यदि परियोजना कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर जाते हैं। तो सितम्बर माह के मानदेय के लिए इंतेज़ार करना पड़ सकता है।
कल होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक,विधायक ने पारा शिक्षकों को दिया आश्वासन
ज्ञात हो कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री और संघ के प्रतिनिधियों की बीच वार्ता में मानदेय वृद्धि सहित कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी, पर अबतक कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। इसे लेकर सोमवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सदर गिरिडीह से मुलाकात किया एवं समझौता पत्र में अंकित बिंदु EPF वगैरह कल के कैबिनेट से पारित हो इसे लेकर बातचीत की। विधायक ने आश्वस्त किया कि कल की कैबिनेट की बैठक में EPF वगैरह प्रस्ताव पारित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी निश्चित रहे, उक्त काम से रांची जा रहा हूं। प्रतिनिधिमण्डल में सहायक अध्यापक मुख्तार अंसारी, लक्ष्मण यादव, बद्री प्रसाद वर्मा ,छोटे लाल आदि थे।
बड़ी खबर : झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर कल से करेंगे बड़ा आंदोलन 1
पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी,मानदेय में 4% की वृद्धि,जनवरी 2023 से मिलेगा लाभ
CTET क्वालीफाई को तुरंत मिलती है शिक्षकों की नौकरी, 16 तक भर सकते हैं फॉर्म