नियुक्ति पत्र : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। राज्य के 438 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। समारोह का आयोजन राँची के डोरंडा स्थित जैप-1 परिसर में होगा।
जिसमे JSSC की ओर से अनुशंसित 331 पदों के अलावे 150 से अधिक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के वैसे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में नियुक्ति पत्र नहीं मिल पॉय था उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। जिसमें झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 44, पथ निर्माण विभाग को सात, जल संसाधन विभाग को 39, नगर विकास विभाग को 18 व परिवहन विभाग के 4 अभ्यर्थी को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा।
वहीं प्रयोगशाला सहायक के 56, शिक्षा विभाग के 108 पीजीटी शिक्षक,तीन रिम्स को तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थी, जल संसाधन विभाग के 10,पथ निर्माण विभाग के 18,झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पेयजल व स्वच्छता विभाग के 3, नगर विकास विभाग के 3 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र मिलेगा। वहीं इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वाणिज्य कर विभाग के 2, खाद्य उपभोक्ता विभाग के 1, पंचायती राज विभाग के एक व वित्त विभाग के 2 अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर मुख्यमंत्री सौंपेंगे। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षा विभाग के जीव विज्ञान व रसायनशास्त्रत्त् के एक, शारीरिक शिक्षा के 1, उर्दू के 9 और इतिहास-नागरिक शास्त्र के 1 अभ्यर्थी के अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1
Chaukidar bharti : झारखंड चौकीदार के इस जिले की नियुक्ति पर हाइकोर्ट ने