जेजीजीएलसीसीई ( झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ) answer key कल और रिजल्ट अक्टूबर के पहले सफ्ताह में जारी होगा। जेजीजीएलसीसीई का परीक्षा 21-22 सिंतबर को तीन पाली में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के दिन नेट बन्द रहा था। परीक्षा में 6 लाख 39 हजार 900 लोगों ने आवेदन भरा था। जिसमें 823 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 4 हजार 769 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी पेपर लीक का आरोप लगाकर परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं।
इसे लेकर JSSC अध्यक्ष ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21- 22 सितंबर 2024 को ली गई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की आंसर की गुरुवार को जारी कर दी जाएगी और अक्टूबर के पहले सफ्ताह में ही जेएसएससी सीजीएल का रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा।
शिकायत आई तो जांच कराई जाएगी
वहीं पेपर लीक के आरोप को आयोग ने बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली या पेपर लीक नहीं हुई है। प्रश्नपत्र को कई चरणों में सील किया गया था। परीक्षा पूरी पारदर्शिता में कैमरे की निगरानी में हुई है। यदि कोई भी छात्र प्रमाण के साथ सामने आते हैं तो इसकी जांच अवश्य करवाई जाएगी। अभी तक कोई अभ्यर्थी ऐसा नहीं आया है।