राँची सोमवार को सहायक अध्यापक संघ मोर्चा के बिनोद तिवारी, संजय दुबे, नारायण महतो, सुभाष मेहता ने विधायक सुदिप्य कुमार सोनू के साथ मुलाकात की। इनसे आग्रह किया कि मुख्यमंत्री से तत्काल मुलाकात कराई जाय। सुदिप्य कुमार सोनू ने कहा कि वार्ता में बनी सहमति वाले बिन्दुओं को कैबिनेट से जल्द स्वीकृति दिलाने के लिए सचिव एवं निदेशक को कहा गया है।
वित्त विभाग को भेजा गया फ़ाइल
इसके बाद राज्य परियोजना गए । परियोजना निदेशक आदित्य रंजन से मुलाकात किया। मुलाकात के दरम्यान समझौता के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें इ पी एफ के फ़ाइल की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। निदेशक ने बतलाए कि फाइल वित विभाग को भेज दिया गया है।
आकलन, कल्याण कोष और अनुकंपा पर परियोजना निदेशक के निर्देशन में जल्द बैठक होगा। जिसमें जैक अध्यक्ष को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र निर्गत कर दिया गया है।
Table of Contents
शहरी क्षेत्र के चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि पर आज ही संकल्प पत्र निदेशालय से प्राप्त होने के फलस्वरूप कल या परसों परियोजना निदेशक के माध्यम से जिला को पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। मानदेय में चार प्रतिशत की कटौती के बिंदु पर निदेशक ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में एक रुपता में मानदेय वृद्धि नहीं की गई। एक रुपता में चार प्रतिशत मानदेय वृद्धि का जिला को निर्देश दिया जाएगा। हो सकता है अगले माह से चार प्रतिशत वृद्धि के साथ मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। एक हजार मानदेय वृद्धि पर विभाग के द्वारा जल्द ही प्राकलन समिति को भेजने की तैयारी चल रही है ।
JTET संशोधित नियमावली का भी प्रारूप तैयार
जेटेट संशोधित नियमावली का भी प्रारुप तैयार हो गया संभवतः जल्द कैबिनेट में चला जाएगा। सी टेट एवं एक दो नंबर से अनुतीर्ण आकलन परीक्षा में शामिल लोगों की समस्या पर बात हुई।
पिछले माह के मानदेय का भुगतान कल से परसों तक निश्चित रूप से हो जाएगा। इसके साथ ही साथ इस माह के मानदेय का भुगतान अक्टूबर माह का दशहरा के पूर्व हर हाल में कर दिए जाने का आग्रह किया। फाइल की गति विशेष रूप से बढ़ाने के संदर्भ में प्रशासी पदाधिकारी तिग्गा सर राज्य एकाउंटेंट ओ पी मिश्रा मानदेय प्रभारी ममता लकड़ा जी एवं उपनिदेशक मुकेश कुमार सिन्हा से मुलाकात किया गया।
आचार संहिता लगने से पूर्व समझौता की सभी बिंदुओं को सहायक अध्यापकों का लाभ प्राप्त हो सके साथ ही साथ मध्य विद्यालय में टेट पास सहायक अध्यापकों का उच्च योग्यता वाले पर भी चर्चा की गई जल्द ही विधि से परामर्श ली जाएगी।
बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1