JSSC : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची ने झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) को लेकर शुद्धि-पत्र जारी की है।
जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक-20.12.2023 को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार अन्तर्गत आरक्षी के कुल-4919 (नियमित-3799, बैकलॉग-1120) रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापन संख्या-17/2023 एवं विवरणिका प्रकाशित किया गया था। उक्त परीक्षा से संबंधित के विवरणिका के कंडिका-16.5 शारीरिक दक्षता परीक्षण को निम्न प्रकार संशोधित की है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा मात्र पुरूष अभ्यर्थियों के सीने की माप का जाँच किया जायेगा। अभ्यर्थियों की शारीरिक माप विवरणिका की कंडिका-06 के अनुरूप होगी।
वहीं दौड़ में (क) पुरुषों के लिए 10 कि.मी. 60 मिनट में और
(ख) महिलाओं के लिए 05 कि.मी. 40 मिनट में संशोधन किया गया है।
बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक