JSSC ने इस नियुक्ति परीक्षा के लिए जारी किया शुद्धि पत्र

JSSC : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची ने झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) को लेकर शुद्धि-पत्र जारी की है।

जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक-20.12.2023 को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार अन्तर्गत आरक्षी के कुल-4919 (नियमित-3799, बैकलॉग-1120) रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापन संख्या-17/2023 एवं विवरणिका प्रकाशित किया गया था। उक्त परीक्षा से संबंधित के विवरणिका के कंडिका-16.5 शारीरिक दक्षता परीक्षण को निम्न प्रकार संशोधित की है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा मात्र पुरूष अभ्यर्थियों के सीने की माप का जाँच किया जायेगा। अभ्यर्थियों की शारीरिक माप विवरणिका की कंडिका-06 के अनुरूप होगी।

वहीं दौड़ में (क) पुरुषों के लिए 10 कि.मी. 60 मिनट में और
(ख) महिलाओं के लिए 05 कि.मी. 40 मिनट में संशोधन किया गया है।

newsjhupdate.com

बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts