नेशनल हाइवे पर वाहनों से लगने वाले टोल टैक्स पर सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए नई सिस्टम से टैक्स लेने की तैयारी की जा रही है। यह नई सिस्टम पर वाहनों से टैक्स वसूली अगले दो महीने के भीतर शुरू हो सकता है। वतर्मान में यह टोल सिस्टम दुनिया के 5 देशों में लागू है। जिसमें जर्मनी, हंगरी, बेल्जियम ,बुल्गारिया,और चेक रिपब्लिक शामिल है। छठे देश मे बहुत जल्द भारत में भी लागू हो सकता है।
आइए जानते हैं नए टोल टैक्स को
बतादें कि नेशनल हाईवे में चलने वाले वाहनों को एक निश्चित अंतराल पर टोल टैक्स देना पड़ता है। जिसकी अव्यवस्था और राशि को लेकर भी कई बार लोगों की नाराजगी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। इन सारी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने टोल टैक्स का मौजूदा सिस्टम को खत्म करने की घोषणा की है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल को समाप्त करने की घोषणा की है।
मौजूदा सिस्टम के खत्म होने के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी कतार भी खत्म हो जाएगी और लोगों का काफी समय भी बचेगा।
ऐसे होगी टोल टैक्स की नई ब्यवस्था
बतादें कि मंत्री नितिन गडकरी ने वर्तमान व्यवस्था की जगह देशभर में सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन की है। सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन में जितनी दूरी तय करेंगे उसी के हिसाब से शुल्क कटेगा। यह शुल्क स्वतः आपके बैंक खाते से टोल प्लाजा में कटेगा।