झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने शून्यकाल के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का मामला सदन में रखा। इस दौरान उन्होंने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 में आंगनबाड़ी सेवा शर्त नियमावली 2 माह के भीतर लागू करने हेतु आश्वस्त किया गया था। परंतु अभी तक नियमावली लागू नहीं हुआ है। वहीं झारखंड प्रदेश के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ सात सूत्री मांग को पूरा करने हेतु लगातार आंदोलनरत है।
सरकार से उन्होंने मांग किया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका सेवा शर्त नियमावली को लागू करते हुए सेविकाओं को प्रतिमाह 20 हजार तथा सहायिकाओं को 15 हजार प्रत्येक माह मानदेय भुगतान करने समेत 7 सूत्री मांगों को पूर्ण किया जाए।