Vidhansabha Chunav 2024 : घोषणा जल्द होगी। चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण की खबर को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर सभी प्रकार के प्रशिक्षण स-समय कराने को लेकर कई निर्देश जिलों को दी है।
उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों का प्रशिक्षण स-समय करा लिए जाने की आवश्यकता है। Close of Poll, End of Poll, Voter Turout (जो Presiding Officer की डायरी से ENCORE में डाटा प्रविष्ट की जाती है) एवं From-17C में Voters की संख्या में किसी भी परिस्थिति में अन्तर नहीं होना चाहिए।
इसके लिए यह आवश्यक है कि चुनाव कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण की व्यावस्था करायी जाय।
Vidhansabha Chunav 2024 : निम्न बिन्दुओं पर कार्रवाई आवश्यक
1.निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को Voter Turn Around Time
Management एवं Common Error by Polling Party से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री राज्य स्तर से Hard Copy में उपलब्ध कराया जा रहा है।
2.राज्यस्तरीय प्रशिक्षण के दौरान यह शिकायत सामने आईं है कि जो Polling Party प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं, वे मोबाईल लेकर आते हैं। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कोई भी पदाधिकारी / कर्मी प्रशिक्षण हॉल में मोबाईल लेकर नहीं जाएं। प्रशिक्षण हॉल में मोबाईल पूर्ण रूप से निषेद्य किया जाय और हॉल के बाहर मोबाईल सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाय, जैसा कि किसी परीक्षा के दौरान होता है।
3.ऐसी भी शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ पदाधिकारी/कर्मी शराब का सेवन प्रशिक्षण के दौरान किए रहते हैं। प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आने वाले पदाधिकारी / कर्मी की पहचान हेतु मेडिकल टीम का गठन किया जाय एवं प्रशिक्षण हॉल में उपस्थित किसी भी व्यक्ति का शराब के सेवन की पुष्टि मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाता है, तो अविलम्ब उस पदाधिकारी/कर्मी को प्रशिक्षण से निष्कासित करते हुए उनके विरूद्ध सेवा संहिता के प्रावधानों के तहत् सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाय।
उक्त के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त सभी स्तर पर पर्याप्त प्रशिक्षण का आयोजन स-समय कर लिया जाय, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।
बड़ी खबर : आचार संहिता के पहले झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की नजर