झारखंड के कोडरमा जिला अन्तर्गत 01 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, डोमचांच में पूर्णकालिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के नियुक्ति के निमित्त आपत्ति प्राप्त करने हेतु आम सूचना जारी की गई है।
गौरतलब हो कि कोडरमा जिला अन्तर्गत 01 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, डोमचांच में पूर्णकालिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों पर पूर्णतयाः अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, राँची के पत्रांक 3883 दिनांक 10.10.2023 एवं प्रशासी पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची के पत्रांक 4113 दिनांक 19.10.2023 एवं कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1541/19.12.2023 के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में अंतिम तिथि दिनांक 16.01.2024 तक अभ्यर्थियों से निबंधित डाक के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर दिये गये विवरणी का अवलोकन कर विहित प्रपत्र में कोडरमा जिला के NIC बेबसाईट www.koderma.nic.in पर अपलोड किया गया है।
अभ्यर्थी 28 दिसम्बर 2024 तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
अपलोड किए गए विवरणी में किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र के साथ दिये गये सूचना/प्रमाण पत्र अपूर्ण अथवा छूट गया हो या कोई त्रुटि रह गया हो तो दिनांक 28.12.2024 को अपराहन 5:00 बजे तक अपना आपत्ति जिला कार्यालय, समग्र शिक्षा, कोडरमा, समाहरणालय भवन, कोडरमा में निबंधित डाक द्वारा आवेदन देकर आपति दर्ज करावा सकते हूं। आपत्ति सही पाये जाने पर इसमें सुधार किया जा सकेगा। इसमें कोई भी नया प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि 28.12.2024 अपराड्न 5:00 बजे के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति की जाएगी।
बड़ी खबर : Jharkhand job