बुधवार को विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के साथ बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के कई मांगो पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय में बिजली बोर्ड के मानव दिवस कर्मी अब 60 साल तक कार्य कर सकेंगे। बीच मे हटायें नही जाएंगे।
मानव दिवस कर्मियों के लिए अब चार कैटेगरी में भुगतान भी की जाएगी। इसका आश्वासन मिला। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मानव दिवस कर्मियों को एजेंसी 40 से 45 साल की उम्र में ही हटा देती थी। यदि कोई काम करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो लाचार हो गया तो उसे भी हटा दी जाती थी पर अब सहमति बनी है कि ऐसे लाचार कर्मियों को विद्युत सब स्टेशन में कार्य मे लगाया जाएगा। साथ ही पोल पर चढ़ने का काम नहीं दिया जाएगा।
विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष भानू कुमार ने कहा कि पूजा के समय यह दैनिक कर्मियों के लिए बड़ा तोहफा है।