JSSC झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का मेधासूची देर शाम आयोग ने जारी कर दी है। आवश्यक सूचना में कहा गया है कि झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर एवं सेनेटरी सुपरवाईजर के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध मेधासूची में उपलब्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जाँच आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, राँची में दिनांक-07.10.2024 को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में होगी।
प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन् 01:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन् 05:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों के अभ्यर्थी को जाँच शुरू होने से एक घण्टा पहले जाँच स्थल पर आने को कहा गया है।
अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति. एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति नीचे दिए गए क्रम में जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करेंगें
i) परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र
ii) शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित):-
क) मैट्रिक/ 10वीं
ख) इण्टरमीडिएट/10+2
ग) स्नातक
घ) स्नातकोत्तर
iii) आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
क) जाति/आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र
iv) खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
v) द्विव्यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
vi) भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
vii) अनुभव एवं अन्य स्वच्छता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
3.दिनांक 07.10.2024 को निर्धारित प्रमाण पत्रों के जाँच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी दिनांक- 09.10.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराहन् तक अपने प्रमाण पत्रों की जाँच करा सकते हैं।
उक्त तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।
4.अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए आमंत्रित किया जाना उम्मीदवार का चयन नहीं है।
5.विधि सहायक, गार्डेन अधीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का जाँच कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रकाशित किया जायेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि नियमित अंतराल पर वे आयोग के वेबसाईट को अवश्य देखें।
बड़ी खबर : आचार संहिता के पहले झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की नजर
झारखंड के 41 पुलिस उपाधीक्षक व डीएसपी का ट्रांसफर, आदेश जारी