JSSC : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर प्रयोगशाला सहायक का कॉउंसलिंग का डेट जारी की गई है। विज्ञप्ति में कहा है कि झारखण्ड राज्यान्तर्गत झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 (विज्ञापन संख्या-01/2023) के आधार पर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्राप्त करायी गयी मेधा सूची के अभ्यर्थियों की योग्यता एवं एवं अहर्त्ता संबंधी सभी शैक्षणिक / जाति / आवासीय प्रमाण पत्रों / दिव्यांग्ता प्रमाण-पत्र आदि (अभ्यर्थियों द्वारा झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को समर्पित किये गये मूल आवेदन-पत्र में अंकित अभ्युक्तियों एवं आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये वांछित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ) का मिलान करते हुए विषयवार सफल अभ्यर्थियों का निम्न कार्यक्रमानुसार काउन्सलिंग हेतु तिथि निर्धारित की जाती है ।
JSSC पद का नाम : प्रयोगशाला सहायक ( Lab assistant )
विषय : भौतिक शास्त्र,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान,
तिथि : 18/09/2024
समय 11 बजे पूर्वाहन से।
स्थान : M.D.I बिल्डिंग ,फर्स्ट फ्लोर , धुर्वा राँची
सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे उक्त कार्यक्रमानुसार अपने योग्यता एवं अहर्त्ता संबंधी सभी शैक्षणिक / जाति/आवासीय प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ एवं तत्संबंधी सभी प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ-साथ आवेदन पत्र में संलग्न किये गये पासपोर्ट साईज का फोटो की तीन स्वअभिप्रमाणित प्रतियों के साथ स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जो अभ्यर्थी काउन्सलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उनका नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य कहा गया है।
बड़ी ख़बर : बेरोजगार हैं खोज रहे हैं नौकरी,23 हजार तक मिलेगी सैलरी,9 को इस जिले में करें पेपर सबमिट