JPSC NEW VACANCY : वन रेंजर के 170 और सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर भर्ती

JPSC NEW VACANCY
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उम्र सीमा

परीक्षा शुल्क :

(i) परीक्षा शुल्क Credit Card / Debit Card/Net Banking/Wallet/Bharat QR / UPI के माध्यम से Payment Gateway द्वारा लिया जायेगा। जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

(ii) अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू०-600 (छः सौ) + बैंक चार्ज मात्र है।

(iii) परीक्षा शुल्क में छूट-

(a) झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0-150/- (एक सौ पचास) बैंक चार्ज मात्र है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

(b) अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु तिथि एवं अन्य निदेश निम्नांकित है:-

1.ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि : दिनांक-29.07.2024 से दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

2.ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

3.परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : दिनांक-11.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)

4.प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : दिनांक-18.08.2024 (पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 12:00 बजे तक)

2.अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भांती अध्ययन कर लेंगे।

3.विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के Help Line No.- +919431301636, +919431301419 पर कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न-5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

रिक्ति से दस गुना से अधिक अभ्यर्थी होने पर होगी प्रारंभिक परीक्षा

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें, नोटिफिकेशन Download करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *