चौपारण : थाना क्षेत्र के सिरमा गांव के निवासी गौतम सिंह की मौत 17 /12/24 दिन मंगलवार की रात को मध्य प्रदेश के धार जिला थाना सादलपुर कलसाहा फाटक( इंदौर) के पास हुई थी l मौत के मामले में मृतक स्व गौतम सिंह के एकलौता पुत्र 20 वर्षीय सचिन सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए चौपारण थाना से न्याय की गुहार लगाया है।
थाने में दिए आवेदन में मृतक गौतम सिंह के पुत्र ने बताया है कि मेरे पिता इंदौर में तकरीबन 15 वर्षों से किराये पर एक होटल लेकर संचालन कर रहे थे । मेरे पिता ने अपने होटल में अपने ही गांव सिरमा के एक बाप बेटे अरविंद सिंह और रोहित सिंह को होटल में काम करने के लिए रखें हुए थे। जो गॉर्ड के कार्य कर रहे थे।
बीते कुछ दिनों से उक्त बाप बेटे ने मेरे पिता स्वर्गीय गौतम सिंह को मानसिक प्रताड़ना कर हर एक दिन परेशान कर रहे थे । होटल का सारा सामान भी लेकर मेरे पिता की हत्या कर दी। जिसकी जानकारी हमलोगों को 18 दिसम्बर को लगी। मृतक के पुत्र ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
बड़ी खबर: झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना