Jharkhand कैबिनेट की बैठक से पहले पारा शिक्षक, बीआरपी सीआरपी,कस्तुरबा वार्डेन के लिए खुशखबरी निकल कर अस रही है। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इनके मानदेय भुगतान को लेकर सख्त चिट्ठी लिखी है। निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह- अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, झारखण्ड को पत्र लिखकर सहायक अध्यापकों संप्रति पारा शिक्षकों, बी.आर.पी./सी.आर.पी. एवं मॉडल स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का माह सितम्बर, 2024 के मानदेय भुगतान को लेकर क्क्त तक डाटा अपलोड करने का सख्त निर्देश जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि सहायक अध्यापकों संप्रति पारा शिक्षकों, बी.आर.पी./सी.आर.पी. एवं मॉडल स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का माह सितम्बर, 2024 के मानदेय का भुगतान दुर्गा पूजा से पूर्व किया जाना है।
उपरोक्त के आलोक में निदेश दिया जाता है कि माह सितम्बर, 2024 के मानदेय भुगतान के लिए नियमानुसार / सत्यापनोपरांत क्रियाशील सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों), मॉडल स्कूल में शिक्षकों एवं बी.आर.पी./सी.आर.पी. के सही आंकड़े दिनांक 08/10/2024 अपराहन 4:00 बजे तक निश्चित रूप से अपलोड/एक्सेल सीट राज्य परियोजना कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध मे लापरवाही बरतने वाले जिलों के संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
सभी जिले माह सितम्बर, 2024 के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) का मानदेय PFMS Portal के Scheme Code: JH159-State Plan Samagra Shiksha पर सही आंकड़े अपलोड एवं मॉडल स्कूल में शिक्षकों तथा बी.आर.पी. सी.आर.पी. के मानदेय का सही आंकड़ा एक्सेल में दिनांक 08/10/2024 अपराह्न 4:00 बजे तक भेजना सुनिश्चित करने को कहा है ताकि इनका मानदेय भुगतान अविलम्ब किया जा सके। साथ ही अपलोड/एक्सेल सीट संबंधी सूचना अधोहस्ताक्षरी को पत्र के माध्यम से सूचित करने को कहा है।
Jharkhand
बड़ी खबर : आचार संहिता के पहले झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की नजर