पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गाँव के संझला मरांडी पिता स्व० लुथरु मरांडी साकिन बालोसार थाना हिरोडीह जिला गिरिडीह के नवनिर्मित पक्का मकान में (1) संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नकली विदेशी शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है।
जप्त सामानों की विवरणीः
इस सूचना के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के द्वारा टीम गठन कर पु०नि० ममता कुमारी जमुआ अंचल के नेतृत्व में संझला मरांडी के मकान से छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री खाली बोतल, रेपर, केमिकल, ढक्कन आदि को बरामद कर विधिवत जप्त करते हुए संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा प्राथमिकी अभियुक्त संझला मरांडी एवं अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
(1) Royal Stage-750 ml का 08 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल कुल 96 बोतल
(2) Royal Stage-375 ml का 11 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल कुल 264 बोतल
(3) Royal Stage-180 ml का 04 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल कुल 192 बोतल
(4) Sterline Reserve 375 ml का 01 कार्टुन में 24 बोतल
(5) Imperial Blue 375 ml का 01 कार्टुन में कुल 24 बोतल
(6) Imperial Blue 180ml का 06 कार्टुन में प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल कुल 288 बोतल
(7) स्प्रीट 10 लीटर के जार में भरा हुआ
(8) शराब बनाने का केमिकल 20 लीटर के जार एवं 50 ली0 के तीन गैलेन में भरा हुआ
(9) प्लास्टिक में भरा हुआ खाली शीशा बोतल 45 बोरा जिसमें करीब 1033 पीस (180 उस) का बोतल एवं 3168 पीस (375 उस) तथा 750 उस का 29 बोतल एवं कार्टुन में खाली शीशा बोतल 25 कार्टुन
(10) बोतल का ढक्कन का वजन करीब 07 कि०ग्रा०
(11) स्टीकर / रेपर जिस पर Royal Stage, Imperial Blue लिखा हुआ वजन करीब 02kg
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम
- पु०नि० ममता कुमारी, जमुआ अंचल
- पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कु० अग्रवाल, हिरोडीह थाना प्रभारी ।
- पु०अ०नि० मणिकांत कुमार, जमुआ थाना प्रभारी ।
- पु०अ०नि० अभिषेक महतो, हिरोडीह थाना।
- पु०अ०नि० जीतमोहन स्वांसी, हिरोडीह थाना ।
- स०अ०नि० धंजीव कु० सिंह, हिरोडीह थाना।
- स०अ०नि० शम्भु कुमार, हिरोडीह थाना ।
- हव0 सोमनाथ उराँव, हिरोडीह थाना
- हव० बिरेन्द्र प्रसाद, हिरोडीह थाना ।
- आ0-743 अर्जुन राम, हिरोडीह थाना।
- आ0-1048 रोहण कु० झा, हिरोडीह थाना ।
- आ0-639 राजेश कु० चौधरी, हिरोडीह थाना ।
- चौ0-5/12 विक्रम तुरी, हिरोडीह थाना।
- चौ0-6/13 दिनेश पासावन, हिरोडीह थाना ।
बड़ी खबर : आचार संहिता के पहले झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की नजर