हजारीबाग जिले के चरही थाना के चुरचू प्रखंड के ग्राम बसाडीह में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को कच्चा मिट्टी के घर गिरने से एक बच्चा की घटना स्थल पर मौत हुई। और दो बच्चे को गंभीर रूप से घायल हुए बताया जा रहा है कि बारिश के दरमियान तीन बच्चे निकले थे।
मूसलाधार बारिश के कारण घर के नीचे खड़े थे तीन बच्चे
घर से बाहर ज्यादा बारिश होने के कारण से बारिश से बचने के लिए कच्चा मकान के पास खड़ा होकर बचने लगे इसी दरमियान कच्चा मिट्टी के घर भर भरा कर गिर जाने के कारण से अंकुश कुमार पिता अर्जुन रजवार उम्र लगभग 10 वर्ष नामक बच्चा दब गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गया, वही दो बच्चे को भी गंभीर रूप से चोट आया।
अपरा तफरी में घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । मृतक के परिजनों ने इसका सूचना चरही पुलिस को दिया और घर गिरने वाला मालीक व्यक्ति पर आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं थाना में मामला को दर्ज कर लिया गया है।
Table of Contents
बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक