चौपारण : शुक्रवार को प्रखण्ड सभागार में स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला था। स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम के समापन के बाद प्रखण्ड के सैकड़ो सरकारी और पारा शिक्षकों ने चप्पल खोल कर अनोखा प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने बताया कि परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के वायरल वीडियो को लेकर हमलोगों के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय में चप्पल खोल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में परियोजना निदेशक आदित्य रंजन पूरे शिक्षक समाज को अपमानित करते दिख रहे हैं। यदि यह बयान उनका है तो जिन्हें पूरा समाज गुरु के दृस्टिनकोंण से देखते हैं। उन्हें परियोजना निदेशक द्वारा कहना कि चप्पल पहनकर स्कूल में मिलने पर उसी चप्पल से पिटाई करेंगे। तो यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके इस तरह के बेतुका बयान से शिक्षक समाज पूरी तरह से आहत है। उनके बयान का शिक्षक समाज घोर निंदा और भर्त्सना करता है। उनके बयान के विरोध में ही प्रखण्ड कार्यालय में शिक्षकों ने चप्पल खोल कर नाराजगी ब्यक्त की।
वहीं संघ द्वारा निर्देश मिलने के बाद कल से सभी शिक्षक चप्पल पहनकर स्कूल आएंगे और उनके बयान का निंदा करेंगे।
बड़ी खबर : निदेशक के टिप्पणी का शिक्षक संघ ने की घोर निंदा,कल से केवल चप्पल पहन कर जाएंगे स्कूल