वार्ड सदस्य भी अब संघठित होने लगे हैं। प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्यों ने भी कमिटी का विस्तार कर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एकत्रित होने लगे हैं। जिनकी सक्रियता भी अब देखने को मिल रहा है।
हज़ारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड के वार्ड सदस्य संघठन के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश साव व प्रखण्ड सचिव रणजीत सिंह ने बताया कि प्रखण्ड के किसी भी वार्ड सदस्यों को अपने वार्ड के अंदर में पंचायत से होने वालों कार्यो की जानकारी कभी भी नहीं मिलती है और न ही हमलोगों की कभी रायशुमारी की जाती है। कहने को तो हमलोग वार्ड सदस्य हैं पर हमें अपने अधिकारों से भी वंचित रखा जाता है। इसलिए हमलोगों ने बीडीओ सीमा कुमारी से मिलकर छह सूत्री मांगों को रखा है।
बीडीओ को सौपें गए छह सूत्री मांग पत्र निम्न है
1.अबुआ आवास के सम्बन्ध में वार्ड सदस्यों को पुर्ण रूपेण पंचायत के द्वारा जानकारी एवं सभी तरह की भागेदारी का अधिकार अनिवार्य है।
2.मनरेगा योजना में वार्ड सदस्यों का भी हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाय।
3.वार्ड क्षेत्र मे होने वाले विकास योजना में लगने वाला शिलापट्ट में वार्ड सदस्यों का भी नाम अंकित किया जाय।
4.वार्ड सदस्यों का मानदेय नही मिलने वालो को अतिशीघ्र मानदेय दिया जाय ।
5.गरीब वार्ड सदस्यों भी अबुआ आवास दिया जाय।
6.पंचायत के सभी तरह के कार्य में वार्ड सदस्यों की हस्ताक्षर एवं भागदारी दिया जाय।
बीडीओ को ज्ञापन सौपने वालो में ये वार्ड सदस्य थे शामिल
प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव रंजीत सिंह, उपसचिव सुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रसाद ठाकुर,मीडिया प्रभारी राजेश राणा, विनोद कुमार साहू पंचायत स्तरीय अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अली अकबर,सुजीत कुमार, एमडी आलम, रामाधीन तुरी,अजय कुमार पासवान,केदारनाथ महतो,विनोद कुमार, नरेश कुमार एवं सभी वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
बड़ी खबर : निदेशक के टिप्पणी का शिक्षक संघ ने की घोर निंदा,कल से केवल चप्पल पहन कर जाएंगे स्कूल