झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक

झारखंड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखंड सरकार द्वारा राज्यभर के 38 लाख 41 हजार 881 बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल 3565 करोड़ पांच लाख 61 हजार 271 रुपये माफ कर दिया गया है। जेबीवीएनएल ने पूरे बकाये का आकलन कर बिल को माफ कर दी है।

पिछले दिनों कैबिनेट के मंजूरी के बाद त्वरित कार्य हुआ। अब उन सभी घरेलू उपभोक्ता का बिल को माफ कर दिया गया है, जिनका बिल लंबे समय से बाकी था। रांची के 3.63 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 285 करोड़ रु बिजली बिल बाकी था । उसे भी माफ कर दिया गया है।

आपका बिजली माफ हुआ है या नहीं अपने मोबाइल से ऐसे करे तुरन्त चेक

बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आपका बिल माफ हुआ है या नहीं? इसे आप बड़े ही आसानी से चेक कर पाएंगे। जिसके लिए आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो कर आगे बढ़ा

  • बिजली बिल माफी योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://suvidha.jbvnl.co.in/UserVirtualaccount.aspx में जाना है।
  • https://suvidha.jbvnl.co.in/UserVirtualaccount.aspx
  • उसके बाद आपको सबसे पहले Sub Division के चयन करना है।
  • उसके बाद आपको अपना Consumer/ Account Number को दर्ज करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आखिर में आपको Get Data पर क्लिक करें
  • उसके पश्चात आपका पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आप चेक कर सकते हैं आपका बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं।

झारखंड बिजली बिल माफ़ी योजना के स्टेटस चेक करने के अन्य तरीके

बिजली बिल माफी के स्टेटस चेक आप नजदीकी बिजली विभाग में भी जाकर पता कर सकते हैं।उसके अलावा आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं फोन पे, गूगल पे जैसे एप्लीकेशन के जरिए भी अपना बिजली बिल के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

आइए जानते हैं किस सर्किल में कितने उपभोक्ताओं का बिल हुआ माफ

सर्किलउपभोक्ता संख्यामाफ की गई राशि 
चाईबासा 297993.003,15,39,75,578.77
चास203186.001303326630.52
मेदनीनगर348166.002413215951.25
देवघर359834.003859184861.70
धनबाद135393.00736238753.21
दुमका320053.004249316525.90
गढ़वा183076.00912558117.10
गिरीडीह353293.003754331684.70
गुमला368005.004021510716.30
हजारीबाग350238.003168290562.90
जमशेदपुर181946.001351805494.11
कोडरमा72376.00675733189.70
रामगढ़78812.00358013924.44
राँची363100.002851112234.09
साहेबगंज226410.002841947046.40
कुल3841881.0035650561271.09

बड़ी खबर : झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने उपायुक्त पहुंची पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *