उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ के दौरान मृत अभ्यर्थियों के आश्रितों को मंत्री एक-एक लाख रुपए देंगे। कैबिनेट की बैठक के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बैठक में मंत्रियों के बीच यह सहमति बनी कि वे अपने वेतन से एक-एक लाख रुपए देंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बताया कि भाजपा भी सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए दे रही है। साथ ही कहा कि हेमंत सरकार भी इन्हें 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दे। वहीं उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली में दौड़ लगाने के बाद बीमार हुई टांगर निवासी आरती केरकेट्टा (32, पिता-स्व दिलु केरकेट्टा) ने शुक्रवार को रांची स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। आरती उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने साहिबगंज गई थी।
छात्र-छात्राओं को अब स्कूल ड्रेस के लिए 600 की जगह मिलेंगे 1200 रुपए
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी देते हुए कहा किआरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में पढ़नेवाली कक्षा 8 की छात्राओं को भी सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि का लाभ मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। वहीं छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस के लिए अब 600 रुपए की जगह 1200 रुपए मिलेगी। सरकारी विद्यालयों के वर्ग-9 से 12 में नामांकित एवं अध्ययनरत सभी कोटि के छात्र-छात्राओं को पोषाक मद में 1200 रुपए मिलेंगे। राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित एवं 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी निःशुल्क पोशाक उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है।