Teachers farewell : मध्य विद्यालय शिलाडीह में विदाई सह सम्मान समारोह को बनाया यादगार,फूलों से वर्षा कर छात्रों ने शिक्षकों दी विदाई
बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलाडीह में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी।शिक्षक रंजीत कुमार यादव एवं राजीव कुमार दत्त के स्थानांतरण और नवपदास्थापित शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा के आगमन को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुयी।
Teachers farewell : सभी ने इन दोनों शिक्षकों के कार्यकाल को सराहा
समारोह की अध्यक्षता शिक्षक मो0 फिरोज अंसारी व संचालन विजय महतो ने की।रंजीत कुमार यादव और राजीव कुमार दत्त दोनों शिक्षकों का पहला पोस्टिंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुआ।रंजीत कुमार यादव विद्यालय में नौ वर्षो तक निष्ठा के साथ सेवा दी।वहीं राजीव कुमार दत्त का भी पहला पोस्टिंग वर्ष 2019 इसी विद्यालय में हुआ।श्री दत्त भी पांच वर्षों तक इस विद्यालय में सेवा दी।सभी ने इन दोनों शिक्षकों के कार्यकाल को सराहा।ग्रामीण रामतीर्थ पांडेय ने अपने संबोधन में उन्हें राष्ट्रनिर्माता बताया।
Teacher’s farewell के मौके पर बच्चो के प्रति दिखा समर्पण की भावना
कहा इन दोनों शिक्षकों के विदाई में छात्र भावुक है।इससे बच्चों के प्रति इनका समर्पण दिख रहा है।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने अपने संबोधन में समाज मे शिक्षकों के दायित्व की चर्चा की।शिक्षक समाज के दर्पण होते है।समारोह में कई वक्ताओं ने संबोधित किया।वहीं शिक्षकों को साल ओढ़ाकर और उपहार देकर स्वागत किया गया।
मौके पर सहायक अध्यापिका कुमारी नीलम पांडेय के विदाई गीत पर सभी भावुक हो गए।विदाई समारोह को शिक्षकों ,छात्रों व अभिभावकों ने यादगार बना दिया।विदा लेते दोनों शिक्षकों ने कहा इस विद्यालय परिवार की ओर से मिला प्यार और स्नेह जीवन भर नही भूलूंगा।वहीं स्कूल से विदा लेकर जाते शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर छात्रों ने उस पल को इस कदर यादगार बना दिया कि वह सदा सदा के लिए स्मृतियों में बस गया।उपस्थित सभी शिक्षकों व ग्रामीणों ने स्थानांतरित शिक्षकों को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई।
Teachers farewell के मौके पर ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर शिक्षाविद रामतीर्थ पांडेय,समाजसेवी सुनील पांडेय,अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद,सचिव रामकिशुन महतो,रामचन्द्र प्रसाद,रियासत अंसारी,रियाज़ अंसारी,सुजीत कुमार पांडेय,संजय कुमार पांडेय,नारायण दास,मनीष कुमार,किशुन हांसदा,अनिल टुड्डू,पंकज बर्णवाल, संतोष कुमार,सरफुद्दीन अंसारी,मुस्तकीम अंसारी,वनिता कुमारी सिंह,रूपा कुमारी,प्रगति कुमारी समेत दर्ज़नो शिक्षक ,छात्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
बड़ी खबर : Chaukidar bharti : झारखंड चौकीदार के इस जिले की नियुक्ति पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक 1