MLA Election की बजी घण्टी, इस दिन से लग सकता है आचार संहिता,चुनाव आयोग पहुंची रांची 1

MLA Election की जल्द ही घण्टी बजने वाली है। चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच चुकी है। दो दिन में मुख्य चुनाव आयुक्त 5 बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की टीम में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधु, वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नीतेश व्यास, मनीष गर्ग एवं उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार शामिल हैं। साथ ही इनके साथ लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त

अक्टूबर के दूसरे सफ्ताह से MLA Election का झारखंड में लग सकता है आचार संहिता

चुनाव आयोग समय पर इलेक्शन करवाने की तैयारी में है। दो दिनों के बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। सम्भावना है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकती है । उसके बाद नवम्बर दिसम्बर के बीच विभिन्न चरणों में MLA Election को लेकर वोटिंग हो सकती है।

मुख्य चुनाव आयुक्त टीम के साथ दो दिन में पांच मैराथन बैठक करेंगे, जिसमें विभागों से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां होंगी। बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और नोडल पुलिस अधिकारी तैयारियों के प्रजेंटेशन को दिखाएंगे। मुख्य सचिव एवं डीजीपी राज्य के हालात और उससे निपटने की तैयारियों की भी जानकारी देंगे।

पहले दिन सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक , इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े 21 विभागों के अधिकारियों संग बैठक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी के साथ बैठक और शाम में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। वहीं 24 सितंबर को आईजी, डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करेगी और इसी दिन टीम दिल्ली लौट जाएगी।

बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts