चुनाव आयोग का दो दिवसीय दौरे में कई अहम निर्णय : नवंबर में दो (2) चरणों में हो सकते हैं विस चुनाव

चुनाव आयोग का दो दिवसीय दौरा में कई अहम बैठके हुई। इस दौरान राजनीतिक दलों के सुझाव एवं तैयारी को लेकर समीक्षा भी हुई।

मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी आयुक्तों, जोनल आईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईजी, एसपी के साथ चुनाव की तैयारी पर बैठक कर कई निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है।

आयोग की टीम 26-27 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद ही झारखंड विस चुनाव पर निर्णय लेगी। आयोग ने अधिकारियों को चेताया कि चुनाव के समय किसी भी पार्टी का पक्ष लेने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को बराबर हक मिलना चाहिए, लेकिन किसी के दवाब में काम न करें। साथ ही यह भी कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर आमलोगों को परेशान नहीं किया जाए।

इन जिलों में पोस्तो की खेती नस्ट करने का निर्देश

आयोग ने अवैध धन और नशीली पदार्थो पर अंकुश लगाने के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसिया को मिल काम करने का भी निर्देश दिया। शराब और नशीली दवाओं के सरगनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई , अन्तरराजिय पश्चिम बंगाल व ओडिशा से लगी सीमा पर कड़ी नजर और सीमाओं की 24 घंटे निगरानी करने का भी निर्देश दिया। वहीँ गांजा व सिंथेटिक दवाओं की आवाजाही पर भी रोक लगाने को कहा। चतरा, हजारीबाग,पलामू, लातेहार, गुमला, खूंटी जिलों में पोस्ता की खेती नष्ट करने को कहा। सीमावर्ती राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के साथ लगातार बैठक कर समन्वय बनाने का भी निर्देश दिया।

दो चरणों में हो सकता है चुनाव

महाराष्ट्र और झारखंड में एक साथ विधानसभा चुनाव होगा। दो दिवसीय दौरे के बाद ऐसे संकेत के अनुसार नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। और विधानसभा का चुनाव दो चरणों में कराए जाने की संभावना है। आठ अक्तूबर के बाद चुनाव की घोषणा आयोग कर सकती है। आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने की सम्भावना है। मतगणना 22 नवंबर तक करने की भी तैयारी है।

बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1

newsjhupdate.com

Chaukidar bharti : झारखंड चौकीदार के इस जिले की नियुक्ति पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक 1

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts