Jssc Paper Seal Open : अभ्यर्थियों ने सील टूटे होने का आरोप लगा रहा है। यह मामला हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल का बताया जा रहा है। जहां अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र के सील टूटे होने का आरोप लगाया है। छात्रों के मुताबिक रूम नंबर 9 एवं 13 में प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ पाया गया। परीक्षा में खोरठा पेपर लीक होने की खबर आ रही है। फिलहाल अभीतक इसकी आधारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
इस संबंध में छात्रों ने कहा कि खोरठा पेपर का बुकलेट उपर से सील था पर जब उसे खोला गया तो अंदर का सील टूटा हुआ पाया गया। छात्रों के मुताबिक परीक्षा ऑब्जर्वर को बुलाकर जानकारी दी गई। ऑब्जर्वर ने छात्रों की शिकायत सुनने के बाद उनको फिलहाल परीक्षा देने की सलाह दीया। उन्होंने कहा कि हंगामा करने पर कार्रवाई हो सकती है। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने मांग किया है कि परीक्षा को कैंसिल किया जाये, क्योंकि प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ था इससे लीक होने की आशंका है।
बड़ी खबर : JSSC परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न केन्द्रों का ऐसे किया निरीक्षण…