JSSC CGL की परीक्षा 21 और 22 सितम्बर को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली है। पर संघठन भाकपा माओवादी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सफ्ताह मनाएंगे। झारखण्ड पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है । नक्सली संगठन के स्थापना सप्ताह के दौरान बड़ी नक्सली वारदात की आशंका को देखते हुए यह अलर्ट को जारी किया गया है।
खासकर वैसे जिले जहां नक्सलियों का प्रभाव ज्यादा है वहां विशेष स्वतंत्रता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों का कहना है कि सेंटर ऐसे क्षेत्रों में भी दिया गया हैं जहां नक्सली वारदात हो सकती है। ऐसे में परीक्षा के डेट को फिलहाल आगे बढ़ा देना चाहिए।
छात्रों ने JSSC कार्यालय, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई को ट्वीट कर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया ताकि किसी तरह का नुकसान न हो। छात्रों का कहना है कि नक्सली बन्दी के बाद भी यदि परीक्षा होती है तो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।
बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक