JSSC CGL EXAM CANCEL ! जेएसएससी रिजल्ट में अब ग्रहण लग चुका है। जेएसएसी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होने के बाद से विवादों में बना हुआ है। छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय के पास धरना देकर सीजीएल एग्जाम को रद्द करने की मांग किया।
छात्रों का कहना था कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ है और जो भी आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह से सही हैं। कहा यदि हम गलत हैं तो कानून है, उस आधार पर सरकार कार्रवाई करे। आगे कहा कि सरकार को नोटिस का जवाब तुरंत चाहिए। पर चार दिन पहले जो प्रमाण दिए हैं उसका भी कोई जवाब नहीं है।
साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें अपराधियों की तरह नोटिस भेज दिया गया। साक्ष्य चार दिन पहले ही सौंपा गया। साक्ष्य में एक सीडी और एक पेन ड्राइव भी सौंपा था लेकिन सीडी को ब्लैंक बताया जा रहा है। पेन ड्राइव को लेकर क्यों नहीं कहा जा रहा है। टेक्निकल एरर हो सकता है पर ब्लैंक नहीं। अभ्यर्थी मीडिया के सामने ट्रायल के लिए तैयार हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है। परीक्षा को जबतक रद्द नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
JSSC CGL EXAM CANCEL ?
इधर जेएसएससी कार्यालय में अभ्यर्थियों का 11 सदस्य के बीच सचिव की वार्ता हुई। सचिव ने अभ्यर्थियों से कहा कि जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तबतक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं होगा। जिससे 10 से 15 अक्टूबर तक प्रकाशित होने वाले संभावित रिजल्ट पर ग्रहण लगने की उम्मीद है। छात्र लगातार कह रहे हैं कि पेपर लीक के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं। इसे लेकर तीन सदस्यी जांच कमिटी के भी गठन किया गया है। यदि जांच में छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप में सत्यता पाई जाती है कि सम्भावना है JSSC CGL EXAM पुनः रद्द हो सकता है।newsjhupdate.com