राँची JSSC ने महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 2023 में विज्ञापन जारी किया था। जिसे लेकर जुलाई में परीक्षा होने वाली थी पर बाद में फिर से जारी संशोधित कैलेंडर में सितंबर के महीने में एग्जाम की तारीख निर्धारित की गई है। जिसका एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड होना शुरू हो गया है।
महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित होगी। आज से अभ्यर्थी JSSC के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसे लेकर जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने आवश्यक सूचना जारी कर दी है। तीन सितंबर से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे जो परीक्षा से तीन दिन पहले तक उक्त लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र इन जिलों में बनाया गया
परीक्षा के लिए चार जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा रांची,धनबाद, बोकारो व पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए JSSC द्वारा जारी लिंक के माध्यम से संबंधित अभ्यर्थी अपनी पंजीयन संख्या व जन्म तिथि दर्ज करने के बाद प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की तिथि व जिला के संबंध में सूचना प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत की जाएगी। ध्यान रहे कि किसी भी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड डाक अथवा अन्य माध्यम से भेजा नहीं जाएगा। अगर किन्हीं को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होती है तो वे आयोग कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
बड़ी खबर : झारखंड की शिक्षा ब्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम का बड़ा खुलासा