JSSC : झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के पदों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 29 और 30 अक्टूबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के द्वारा परीक्षा ली गई थी पर अभी तक Jssc ने रिजल्ट जारी नहीं किया है।
नगरपालिका सेवा के अंतर्गत कुल 921 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गई है। जिसमें 12 गार्डेन अधीक्षक, 10 वेटरनरी ऑफिसर, 24 सेनेटरी और फूड इंस्पेक्टर, 645 सेनेटरी सुपरवाइजर, 184 राजस्व निरीक्षक और 46 विधि सहायक के पद शामिल है।
रिजल्ट प्रकाशन में हो रही देरी से अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ रहा है। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोग का शवयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि शीघ्र रिजल्ट जारी नहीं किया जाता है तो चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। उसके बाद लंबे समय के लिए रिजल्ट पेंडिंग हो जाएगा।
JSSC ने 14 सितंबर को जारी होगा रिजल्ट
इधर आयोग ने अभ्यर्थियों को बताया कि 14 सितंबर को रिजल्ट और 18 सितंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी। माह के अंत में मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। बताते चलें कि रिजल्ट को लेकर 17 जुलाई से ही अभ्यर्थी राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं।
अगस्त में घोषित होना था रिजल्ट
गौरतलब हो कि जेएसएससी ने नियुक्ति परीक्षाओं और रिजल्ट
को लेकर दो बार कैलेंडर जारी हुई है। कैलेंडर के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट घोषित होना था। अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग अपने ही कैलेंडर को लागू करने में विफल रहा। क्योंकि अभी सितंबर का पहला सप्ताह चल रहा है।