JSLPS में जिला और ब्लॉक के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती निकलने वाली है। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने इस सम्बंध में विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र प्रक्रिया को प्रारंभ करने के निर्देश दिया है। वहीं
मंत्री ने JSLPS के तहत 500 नए पदों के सृजन का भी निर्देश दिया है, जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के निर्धन मैट्रिक पास युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।
संविदाकर्मियों का समायोजन का भी निर्देश
वहीं एनआरईटीपी, एमकेएसपी और जोहार परियोजना के संविदा कर्मियों को उनकी योग्यता एवं अनुभ व के आधार पर समायोजन का भी निर्देश दिया गया। इन्हें डीएवाई- एनएलआरएम परियोजना में समायोजित करने का निर्देश दिया गया। ऐसे 363 कर्मियों को रोजगार की निरंतरता का लाभ इन्हें मिलेगा। साथ ही विभागीय मंत्री ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सभी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा है कि ग्रामीणों को अधिकतम लाभ पहुंचाए। इसके लिए आवश्यकता आधारित कार्य भी करें।
बड़ी खबर : JSSC : उत्पाद सिपाही के एडमिट कार्ड के लिए लिंक जारी