पारा शिक्षक,बीआरपी, सीआरपी को दुर्गापूजा के पहले मानदेय 1

पारा शिक्षक,बीआरपी, सीआरपी को दुर्गापूजा के पहले सितम्बर माह के मानदेय का भुगतान होगा। हेमन्त सरकार दुर्गापूजा के पहले मानदेय भुगतान को लेकर विभाग को निर्देश दे चुकी है। ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। 03 अक्टूबर दिन गुरुवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू होगी। इस दिन सभी विद्यालयों में अवकाश भी रहेगी। माह के पहले सफ्ताह में दुर्गोत्सव शुरू होने के कारण राज्य के कर्मियो को मानदेय विलंब भुगतान से पूजा पूर्व की तैयारियों में परेशानी हो सकती है। इसलिए विभाग भी दुर्गा पूजा के पहले राज्य के सभी पारा शिक्षकों ,बीआरपी, सीआरपी के मानदेय भुगतान को लेकर प्रयासरत है।

शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों व जिलों को 30 सितम्बर तक डाटा अपलोड करने का सख्त निर्देश दी है।

सूचना के अनुसार सितंबर 24 माह के मानदेय भुगतान के लिए पारा शिक्षकों के डेटा को पीएएफ़एमस में अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।


इसके अलावा बीआरपी और सीआरपी के सितम्बर माह 2024 के वेतन की एक्सेल शीट 30 तल जमा करने को कहा गया है। वहीं बीएलओ का सितम्बर’24 माह का वेतन की बात कही गई है। 30 सितम्बर के 11 बजे पूर्वाहन तक सभी डेटा को कलेक्ट करने की सूचना है।

बड़ी खबर : कैबिनेट के पहले मीटिंग में झारखंड में खाली 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का होगा फैसला,युवाओं के लिए सुकूनभरा खबर

झारखंड कैबिनेट में 49 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, जानिए किन्हें मिला सौगात

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts