आंगनबाड़ी कर्मियों व राशनकार्ड को लेकर खुशखबरी,झारखंड कैबिनेट में अन्य इन प्रस्तावों पर मुहर की संभावना 1

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अध्यक्षता में होगी। चुनाव से पहले होने वाली इस कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण और जनहित के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सबसे बड़ी खुशखबरी आंगनबाड़ी कर्मियों को लेकर सामने आ रही है। इनके मानदेय में बढ़ोतरी पर आज की कैबिनेट मीटिंग में मुहर लग सकती है। आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव के संचिका कार्मिक और वित्त से पारित होकर कैबिनेट विभाग पहुंच गई है। इससे पहले की कैबिनेट मीटिंग में जलसहिया को हेमन्त सरकार ने तौहफा दे चुके हैं।

आंगनबाड़ी कर्मियों के अलावे राज्य में 5 लाख नए राशनकार्ड पर मुहर की संभावना

वहीं राज्य में 5 लाख नए राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी विभाग से प्रस्ताव तैयार होकर मंत्रिपरिषद के विचारार्थ पहुंचा है ।


इसके अलावा 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की निबंधन अवधि समाप्त करने एवं वाहनों की स्क्रैपिंग के नीति निर्धारण को लेकर भी निर्णय की संभावना है। जिसके तहत केंद्र सरकार के मोटरयान नियम 2021 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 16 जनवरी 2023 की अधिसूचना के आलोक में राज्य सरकार को नीति बनानी है। वहीं सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

इसके अलावा बैठक में अंकेक्षण निदेशालय में वरीय अंकेक्षण पद पर सेवानिवृत्तकर्मियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर सेवा शर्तों का निर्धारण पर भी निर्णय हो सकता है। साथ ही साहिबगंज के पॉलिटेक्निक को स्टेट आफ द आर्ट सेंटर के तौर पर विकसित करने के लिए नए भवन का निर्माण पर भी मुहर लगने की संभावना है।

बड़ी खबर : JSSC CGL पेपर लीक मामले में लगातार प्रदर्शन पर JSSC अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,एग्जाम कैंसिल 1 !

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Recent Posts