साहिबगंज से बड़ी खबर आ रही है जहां करम डाल विसर्जन कर ने के दौरान चार बच्चियां नदी में डूब गई ,जिसमें एक की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह में घटी।
साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित तेंनवा नाला में करमा पूजा का डाल विसर्जन के दौरान चार बच्चियां नदी में डूब गई। जिसमें से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान प्रियंका कुमारी पिता मुकेश यादव उम्र 9 वर्ष के रूप में हुई है।
गांव से कुछ दूरी पर गई थी करम डाल बहाने
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टेकबथान गांव निवासी मुकेश यादव की बेटी प्रियंका कुमारी (9 वर्षीय), रिया कुमारी (12 वर्षीय) अपनी चचेरी बहन औऱ सोनाक्षी कुमारी (10 वर्षीय, पिता विकास यादव) एवं चांदनी कुमारी (9 वर्षीय, पिता प्रदीप यादव) के साथ रविवार की सुबह करीब पांच बजे गांव से लगभग 500 मीटर दूर डेढ़गामा- टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुवा नाला में करमा पूजा का सामग्री को विसर्जन करने के लिए गई थी। तभी यह हादसा हो गया जिसमें प्रियंका कुमारी का डूबने से पल भर में प्राण निकल गया।
बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक