Employment fair : 400 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। यह नोटिफिकेशन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने जारी की है। जिसमें जॉइनिंग के बाद 25 हज़ार तक सैलरी मिल सकती है। झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, राँची के द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भर्ती कैम्प का आयोजन आज होगा। जिसमें
राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतियों भाग ले सकती है। यह नियुक्ति निजी क्षेत्र में होगा।
भर्ती मेले का आयोजन नियोजित प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, राँची द्वारा दिनांक 23.09.2024 को पूर्वाहन 10:00 बजे से 04:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, सर्कुलर रोड, राँची में भर्ती कैम्प 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र के कई नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सेल्स ऑफिसर के 67, सिक्योरिटी गार्ड के 200, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 ,ड्राइवर के 20, फील्ड ऑफिसर के 25, रेसेप्निस्ट के 10 पदों पर भर्ती होगी। योग्यता विभिन्न पदों के अनुसार 10 वीं से ग्रेजुएट होनी चाहिए।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा https://jharniyojan.jharkhand.gov.in पर 10:00
से 12:00 बजे तक अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है । जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है, अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। रिक्तियों की संख्या घट/ बढ़ सकती है।
बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1