Education Department Transfer : झारखंड के शिक्षा विभाग के कई अधिकारी बदले गए। अधिसूचना के मुताबिक अरबिंद कुमार गृह जिला-खगड़िया, बिहार संयुक्त सचिव, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची को स्थानांतरित करते हुए उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, रांची के पद पर उनके अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है।
वहीं संतोष गुप्ता, (आ.शि.से.-02) (गृह जिला-सिमडेगा) प्राचार्य, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सतबरवा, पलामू को स्थानांतरित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला-खरसायों के पद पर उनके अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है।
श्री गुप्ता का उपरोक्त स्थानांतरण / पदस्थापन जितेन्द्र सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावाँ के दिनांक-30.09.2024 को निर्धारित वार्धक्य सेवानिवृत्त तिथि के पश्चात् दिनांक-01. 10.2024 से प्रभावी होगा।
श्री भूतनाथ रजवार, (झा.शि.से.-02) (गृह जिला बोकारो) अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी, सिमडेगा को स्थानांतरित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी,दुमका के पद पर उनके अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है।
श्री रजवार का उपरोक्त स्थानांतरण / पदस्थापन श्री सुशील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका के दिनांक-30.09.2024 को निर्धारित वार्धक्य सेवानिवृत्त तिथि के पश्चात् दिनांक-01.10.2024 से प्रभावी होगा।
श्री टोनी प्रेमराज टोप्पो. (झा.शि.से.-02) (गृह जिला-लोहरदगा) जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम को अपने कार्यों के अतिरिक्त कार्यकारी व्यवस्था के अन्तर्गत अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक के लिए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, कोल्हान प्रमण्डल, चाईबासा का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
श्री सुनील शेखर कुजूर, (झा.शि.से.-02) (गृह जिला-रॉची) सम्प्रति निलंबन से विमुक्ति के पश्चात् पदस्थापन के अनिवार्य प्रतीक्षारत को उनके अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक के लिए प्राचार्य, महिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पिण्ड्राजोरा, बोकारो के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इस पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
झारखण्ड राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव अरशद जमाल द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई है।
बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1