JSSC CGL PAPER LEAK मामले में उपायुक्त का प्रेस कॉन्फ्रेंस,कैमरों को खंगालने पर आ गई सच्चाई 1

JSSC CGL PAPER LEAK मामले को लेकर उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उपायुक्त हजारीबाग ने छात्रों द्वारा पेपर के सील टूटे होने के मामले को गम्भीरता से ली। हजारीबाग के एक परीक्षा केन्द्रबजैक एंड जिल स्कूल में खोरठा के क्वेश्चन पेपर का सील खुले होने का आरोप अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया।

एक अभ्यर्थी ने बताया कि जो क्वेश्चन पेपर दिया गया, वह सील नहीं था। पेपर का सील पहले से ही खुला हुआ था। अभ्यर्थियों ने मामले का जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया। झारखंड जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितम्बर को राज्यभर के 873 केंद्रों में समपन्न हो गई ।

JSSC CGL PAPER LEAK मामले में उपायुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहाय मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त के केंद्र का जायजा लिया । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बैकअप को देखने पर पेपर के सील पहले से टूटे होने का कोई भी बात सामने नहीं दिखा। फिलहाल केंद्र में लगे सभी कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही परीक्षा कंट्रोलर से भी इस पूरे मामले में जवाब मांगा है। उन्होंने ये भी कहा कि पूरा क्वेश्चन पेपर डिजिलॉकर से लॉक था। ऐसे में पेपर सील टूटे होने की संभावना कम है, पर पूरे मामले की जांच बारीकी से की जाएगी। छात्रों का आरोप को बारीकी से जांच किया जाएगा।

बड़ी खबर : Jssc Paper Seal Open : अभ्यर्थियों ने लगाया गम्भीर आरोप

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts