Cyber crime का यह मामला कोडरमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां से चौपारण के चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक कोडरमा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की तिलैया थानान्तर्गत हरली बिरसोडीह रोड स्थित मकान में ESCORT SERVICE एवं MASSAGE REPUBLIC वेवसाईट के नाम पर कुछ व्यक्तियो द्वारा साईबर ठगी किया जा रहा है।
मामले की जाँच एवं कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जीतवाहन उराँव, अनु०पु०पदा०, कोडरमा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए 04 साईबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।
लड़की उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल
इन साईबर अपराधियों द्वारा ESCORT SERVICE एवं MASSAGE REPUBLIC वेवसाईट के नाम पर लड़की उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ऑनलाईन विडियो कॉलिंग कर अश्लील स्क्रीनशॉट लेकर लोगो को ब्लैकमेल कर ऑनलाईन पैसे की ठगी किया जाता था । इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड सं0-217/24, दिनांक 05.09.2024, दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- चन्दन कुमार उम्र- 20 वर्ष, पे0- बाबु लाल यादवस, सा०- वृंदा चौपारण
- संदीप रौशन, उम्र- 19 वर्ष, पे०- काली यादव, सा०- वृंदा, चौपारण
- सचिन कुमार यादव, उम्र 19 वर्ष, पिता सुरेन्द्र यादव, सा०- रामपुर, चौपारण
- संदिप कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता- इन्द्रदेव यादव, सा०- रामपुर चौपारण सभी थाना- चौपारण, जिला- हजारीबाग, झारखण्ड ।
ये सामान हुआ बरामद/जप्त
- मोबाइल फ़ोन-04
- सिम कार्ड – 07
- एक हाईटेक कम्पनी का मेमोरी कार्ड
- साईबर ठगी करने से संबंधित मोबाईल स्क्रीनशॉट
छापामारी दाल में ये थे शामिल
- पु०नि० विनय कुमार, तिलैया थाना प्रभारी।
- पु०अ०नि देवेन्द्र उराँव, तिलैया थाना।
- पु०अ०नि० निताई चन्द्र साह, तिलैया थाना।
- पु०अ०नि० बबलु कुमार, तकनिकी शाखा
- तकनिकी शाखा एवं सशस्त्र बल, तिलैया थाना।
- बड़ी खबर : उत्पाद सिपाही दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक के लिए अब स्थगित