नवनियुक्त शिक्षकों को 27 को मुख्यमंत्री बाटेंगे नियुक्ति पत्र,ससमय उपस्तिथ होने का निर्देश

नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र : झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में सरकार के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक झारखंड को मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा नव चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने को लेकर कई निर्देश जारी की है।

जारी पत्र में कहा गया है कि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा एल०पी०ए० संख्या 203/2022 एवं अन्य संबद्ध तथा सदृश मामलों में पारित न्यायादेश के अनुपालन में जिलों में प्रारंभिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु अंतिम काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा नव चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना प्रस्तावित है।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थल जैप-1 ग्राउंड, डोरण्डा, राँची के शौर्य सभागार में दिनांक 27.09.2024 को पूर्वाह्न 09.30 बजे निर्धारित है, जिसमें सभी नव चयनित प्रारंभिक शिक्षकों की ससमय उपस्थिति संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे। उपलब्ध कराये गये नियुक्ति पत्र प्रारूप के अनुसार सभी सूचना अंकित करते हुए चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र तैयार कर नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची को उपलब्ध करायेंगे।

बड़ी खबर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ उच्च न्यायालय के इस फैसले का किया स्वागत

Newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts